फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने तोड़ा ‘धूम 3’ का रिकॉर्ड, जानिए कितना हुआ कलेक्शन

0
242

मुंबई। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। केवल हिंदी बेल्ट में ही नहीं फिल्म ने आंध्र प्रदेश / तेलंगाना जैसे तेलुगू राज्यों में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। जी हां, शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए ऐसा लग रहा जैसे फिल्म के प्रमोशन के दौरान एस एस राजामौली और जूनियर एनटीआर की मौजूदगी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ की नैया को पार लगा दिया है। आलम ऐसा की इस फिल्म ने आते साथ ही बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ का नौ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अयान मुखर्जी की फिल्म के तेलुगू संस्करण ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे तेलुगू भाषी राज्यों में ताबड़तोड़ कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ की बात करें तो इस हिंदी फिल्म ने तेलुगू राज्यों में तकरीबन दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

वहीं कुल कलेक्शन की बात करें तो रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यूं तो यह कलेक्शन इस साल रिलीज होने वाली सभी फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन से कहीं ज्यादा लेकिन बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मुकाबले काफी कम है। यदि हम धूम 3 का ही उदाहरण लें तो आमिर खान की इस फिल्म ने अपने पहले दिन 36.22 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यानी ओपनिंग डे के मामले में रणबीर, आमिर खान को पछाड़ नहीं पाए।