दिल्ली बाजार/ आयात महंगा पड़ने से सोयाबीन तेल की कीमतों में सुधार

0
193

नयी दिल्ली। हरियाणा और पंजाब की मंडियों में बिनौला की नई फसल की आवक शुरू होने तथा कुछ दिन में मूंगफली और सोयाबीन की नई फसल आने की उम्मीद के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। सोयाबीन डीगम का आयात महंगा बैठने से सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार दिखा जबकि छिटपुट मांग निकलने से पामोलीन कांडला के भाव में भी मामूली सुधार आया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि छुट्टियों की वजह से शिकॉगो एक्सचेंज बंद है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में कोई घटबढ़ नहीं है। सूत्रों ने कहा कि सस्ता होने की वजह से छिटपुट मांग निकलने के कारण पामोलीन कांडला तेल कीमतों में सुधार रहा। जबकि मलेशिया में कोई घटबढ़ नहीं होने से कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन दिल्ली तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि हरियाणा और पंजाब की मंडियों में बिनौला की आवक शुरू हो गई है। इसके अलावा जल्द ही मंडियों में मूंगफली और सोयाबीन की भी फसलें आने वाली हैं जिससे इनके तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट आई। गिरावट के आम रुख के बीच मांग कमजोर होने से सरसों तेल-तिलहन के भाव भी हानि के साथ बंद हुए। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,800-6,850 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6970-7135 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,685 – 2,875 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,145-2,235 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,175-2,290 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,650 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,350 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,680 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,275-5,375 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,225- 5,325 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।