पुराने कोटा में आज नल बंद रहेंगे, सकतपुरा वॉटर फिल्टर प्लांट के पंपों की होगी मरम्मत

0
338

कोटा। शहर में शनिवार को आधे इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। सकतपुरा 130 एमएलडी वॉटर फिल्टर प्लांट में पंपों की मरम्मत का काम करवाया जाएगा। दरअसल कोटा में पिछले दिनों आई बाढ़ के चलते इंटेक वेल में बाढ़ के दौरान वीटी पंप क्षतिग्रस्त हुए थे। इसके तीसरे पंप का मरम्मत काम करवाना बाकी है।

शनिवार को इसकी मरम्मत कर वापस स्थापित करने का काम किया जाएगा। ऐसे में यहां से पानी की सप्लाई बंद की जाएगी। सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक 8 घंटे पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

नदी पार सम्पूर्ण सकतपुरा, नान्ता, बालिता, सम्पूर्ण कुन्हाडी, बडगांव जोन, सम्पूर्ण बून्दी रोड क्षेत्र, शम्भूपुरा जोन, नयाखेडा, नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेडलीफाटक, मालारोड, जनकपुरी. गुरूद्वारा रोड भीमगंजमण्डी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, मदाना जोन, कालातालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाईन रोड की समस्त कॉलोनियां आर.के. नगर, शिव नगर, बोरखेडा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन में 8 घंटे तक पानी नहीं आएगा।