दिल्ली सर्राफा/ सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज के भाव

0
151

नई दिल्‍ली। मजबूत वैश्विक रूझानों के बीच गुरुवार को सोने की कीमत में तेजी का रुख बरकरार रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 402 रुपये की तेजी के साथ 52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। पिछले कारोबार में सोने का रेट 51,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं चांदी की चमक भी बरकरार रही।

चांदी भी 711 रुपये की तेजी के साथ 56,191 रुपये प्रति किलोग्राम पर देखी गई। पिछले कारोबार में चांदी का भाव 55,480 रुपये प्रति किलोग्राम था। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,763 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया जबकि चांदी 19.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। डॉलर में गिरावट और कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के चलते सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

सोना वायदा: इतना ही नहीं वायदा कारोबार में भी सोने की कीमतों में उछाल देखा गया। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने का भाव 293 रुपये की तेजी के साथ 51,732 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.77 फीसद तेजी के साथ 1,775 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया।

चांदी वायदा: कारोबार में गुरुवार को चांदी 750 रुपये की तेजी के साथ 55,687 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिकी। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि चांदी की कीमतों में तेजी की मुख्य वजह सकारात्मक घरेलू रुख के बीच प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना है। यही वैश्विक स्तर पर चांदी के भाव की बात करें तो न्यूयॉर्क में चांदी ने 1.82 फीसद की तेजी के साथ 19.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया।