कोटा। शिक्षा की काशी कोटा में शिक्षक दिवस (Tachers day) के अवसर पर गुरुजनों के सम्मान की साक्षी बनेगी। भामाशाह मंडी परिसर में आयोजित शिक्षक अभिनंदन समारोह में एक ही स्थान पर 15 हजार से अधिक गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा। 5 सितम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए शिक्षक अभिनंदन समारोह आयोजन समिति का गठन किया गया है।
आयोजन समिति के सदस्य पूर्व महापौर व शिक्षाविद् महेश विजय, एलबीएस ग्रुप के निदेशक कुलदीप माथुर, शिव ज्योति ग्रुप के निदेशक महेश गुप्ता, सर्वोदय स्कूल के निदेशक एडी मिर्जा व राधाकृष्ण बीएड कॉलेज के निदेशक विशाल जोशी, बीएसएन ग्रुप के डॉ. नकुल विजय ने बताया कि शिक्षक अभिनंदन समारोह में कोटा व बूंदी संसदीय क्षेत्र में राजकीय व निजी विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त व कार्यरत गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे वहीं केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समारोह की अध्यक्षता करेंगे।