इंदौर से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन आज से सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलेगी

0
195

नई दिल्ली। इंदौर से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन आज से सुपर फास्ट एक्सप्रेस ( Indore-New Delhi Superfast Express) चलने जा रही है। यह ट्रेन फतेहाबाद-रतलाम-नागदा होते हुए चलेगी। इस ट्रेन के चलने से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के लोगों को राहत मिलेगी।

रेलवे 24 अगस्त से इंदौर से नई दिल्ली के बीच हफ्ते में तीन दिन सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। रेलवे ने बताया, ‘रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे इंदौर तथा नई दिल्‍ली के बीच सप्‍ताह में 3 दिन चलने वाली 20957/20958 सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस का संचालन करेगी।’

किन-किन दिनों में चलेगी ट्रेन
रेलवे ने बताया कि रेलगाड़ी संख्‍या 20957 इंदौर-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस 24 अगस्त से शुरू होगी। यह ट्रेन इंदौर से प्रत्‍येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 04.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.05 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 20958 नई दिल्‍ली–इंदौर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस दिनांक 25 अगस्त से प्रत्‍येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को नई दिल्‍ली से रवाना होगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 07.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.45 इंदौर पहुंचेगी।