जल्द ही जारी होगी नीट की आंसर-की, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

0
220

नई दिल्ली। NEET Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) की आंसर-की इस सप्ताह किसी भी समय आ सकती है। नीट परीक्षा की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी।

उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आंसर-की डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा। आंसर-की एक पीडीएफ फॉर्म में होगी। इस आंसर-की की मदद से उम्मीदवार अपना स्कोर कैलकुलेट कर सकेंगे।

आंसर-की पर आपत्तियां भी दर्ज कराई जा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति सवाल 200 रुपये की फीस देनी होगी जो कि नॉन-रिफंडेबल है। अगर कोई आपत्ति पाई जाती है तो आंसर-की में सुधार कर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी, जिसके आधार पर ही रिजल्ट तैयार होगा।

डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद नीट यूजी आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें।
  • स्टेप 4: आपकी आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • स्टेप 5: अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें।

नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था। NTA ने 3,570 परीक्षा केंद्रों पर NEET UG 2022 प्रवेश परीक्षा आयोजित की है। परीक्षा भारत के बाहर के 14 शहरों सहित 497 शहरों में आयोजित की गई थी। पिछले साल, NEET-अंडरग्रेजुएट परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक रजिस्टर्ड उम्मीदवार शामिल हुए थे।