विदेशी मुद्रा भंडार 2.23 अरब डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर रहा

0
201

मुंबई। देश के फॉरेन करेंसी असेट (Foreign Currency Asset) में फिर कमी हुई है। यह लगातार दूसरा सप्ताह है, जबकि इसमें गिरावट हुई है। इसका असर देश के विदेशी मुद्रा भंडार (India’s foreign exchange (forex) reserves) पर दिखा है। तभी तो 12 अगस्त 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.23 अरब डॉलर की भारी कमी हुई। इससे पहले पांच अगस्त 2022 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भी विदेशी मुद्रा भंडार में 89.7 करोड़ डॉलर की कमी हुई थी। हालांकि, इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई थी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिली सूचना के अनुसार 12 अगस्त 2022 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.23 अरब डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले बीते पांच अगस्त को भी यह 89.7 करोड़ डॉलर घट कर 572.978 अरब डॉलर रह गया था। हालांकि, बीते 29 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार 2.4 अरब डॉलर बढ़ कर 573.875 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। उससे पहले देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चार सप्ताह तक गिरावट हुई थी।

फॉरेन करेंसी असेट भी घटे: बीते 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का मुख्य कारण फॉरेन करेंसी असेट (Foreign Currency Asset) का घटना है। यह कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आरबीआई के शुक्रवार को जारी किये गये भारत के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) 2.65 अरब डॉलर घटकर 506.99 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी: आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) का मूल्य 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.61 अरब डॉलर हो गया