नई दिल्ली। BMW Motorrad India ने गुरुवार को अपनी K 1600 सीरीज की touring मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी हैं। इसमें शामिल K1600 B Bagger और K1600 GTL और Grand America भी शामिल है। कंपनी इन मोटरसाइकिल की डिलीवरी इसी महीने से शुरू करेगी।
बाइक की कीमत: BMW K 1600 B (बीएमडब्ल्यू के 1600 बी) की कीमत 29,90,000 रुपये है। वहीं इसके दूसरे मॉडल BMW K 1600 GTL (बीएमडब्ल्यू 1600 जीटीएलकी) की कीमत 32,00,000 रुपये है। BMW K 1600 Grand America (बीएमडब्ल्यू के 1600 ग्रैंड अमेरिका) की कीमत 33,00,000 रुपये है।
कलर ऑप्शन: तीनों मोटरसाइकिल एर्गोनॉमिक्स और touring एक्सेसरीज के मामले में कुछ ही अंतर है। दोनों के हार्डवेयर सामान्य ही है। बैगर में छोटी विंडस्क्रीन, पैनियर के लिए शार्प डिज़ाइन और रियर में टॉप बॉक्स दिया गया है। इसी बीच जीटीएल और ग्रैंड अमेरिका में लंबी स्क्रीन, टॉप बॉक्स और एक बड़ी सीट भी दी गई है। इसके अलावा इसमें कई अलग अलग कलर के ऑप्शन भी मिलते है जो उन्हें अलग करते है।
फीचर्स: इन बाइक्स में सुविधाओं की एक लंबी लिस्ट मिलती है। इसके साथ ही इसमें रिवर्सिंग एड, एक स्मार्टफोन ट्रे और गाना चलाने के लिए स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम भी है। इसके दूरी को और आसान बनाने के लिए बीएमडब्ल्यू ने एक एडजस्टेबल विंडो स्क्रीन भी मिलता है और एडजस्टेबल लीवर, हिटेड ग्रीप्स और सीट, क्रूज कंट्रोल , कीलेस इग्निशन सिस्टम भी इसमें मिलता है। इलेक्ट्रॉनिक एड्स के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और ABS शामिल है।
इंजन: सभी K 1600 B, GTL और ग्रैंड अमेरिका में पावर देने के लिए इसमें 1,649cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, छह-सिलेंडर इंजन है जो 6,750rpm पर 160bhp और 5,250rpm पर 180Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 17 इंच का कास्ट एल्यूमीनियम व्हील्स है जो बीएमडब्ल्यू के डुओलेवर और पैरालेवर सस्पेंशन सेटअप पर बेस्ड हैं। वहीं इस बाइक के सीट की ऊंचाई 750 mm है, वजन 344 kg (बैगर) और 367 kg (ग्रैंड अमेरिका ) पर भारी है।