हो गया कन्फर्म, Apple iphone 14 अगले माह होगा लांच, जानिए फीचर्स

0
337

नई दिल्ली। Apple हर बार की तरह इस बार भी सितंबर में अपना नया iphone 14 लांच करेगी। हालांकि पहले ऐसी खबर आई थी कि इस वर्ष iphone 14 के लांच में देरी हो सकती है। लेकिन अब नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी सितंबर की शुरुआत में ही अपना इवेंट आयोजित कर iphone 14 को लांच करेगी। इसके साथ ही Watch Series 8 और अन्य उत्पाद भी पेश किए जाएंगे।

पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपने इवेंट को 13 सितंबर को लांच करने वाली थी। लेकिन अब नई रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 7 सितंबर को अपने इवेंट में iphone 14 को लांच करेगी। हालांकि ऐपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर iphone 14 के लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है।

संभावित फीचर्स: Apple iPhone 14 के चार मॉडल लांच कर सकती है। इनमें iphone 14 में 6.1 इंच, iphone 14 max में 6.7 इंच, iphone 14 pro में 6.1 इंच और iphone 14 pro max में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 1170 x 2532 पिक्सल का resolution मिल सकता है। iphone के प्रो मॉडल में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि iPhone 14 मॉडल में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है, लेकिन iPhone 14 Pro मॉडल में अपडेटेड कैमरा तकनीक शामिल होगी। नए iPhones में A16 बायोनिक चिप मिल सकती है। इसके साथ ही 5.4 इंच वाला आईफोन मिनी उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि छोटी स्क्रीन डिस्प्ले वाले आईफोन 12 मिनी और आईफोन 13 मिनी 13 मिनी डिवाइस बेचे नहीं गए हैं।