नई दिल्ली/कोटा। Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Flip 4 फोल्डेबल स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर दिया है। नए गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन में बड़े अपग्रेड नहीं किए हैं, लेकिन प्रोसेसर और कैमरा डिपार्टमेंट में कुछ बेहतरीन बदलाव हैं। स्मार्टफोन्स वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग के साथ आते हैं।
कीमत: सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 वैश्विक स्तर पर 1,799 डॉलर (1,42,000 रुपये )में लॉन्च किया गया है। दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 की कीमत 999 डॉलर (80,000 रुपये )से शुरू होती है। हालांकि भारत की कीमत का खुलासा होना बाकी है। गैलेक्सी जेड फ्लिप बोरा पर्पल, ग्रेफाइट, पिंक गोल्ड और ब्लू रंग में उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्राहकों को फिर से स्मार्टफोन का बेस्पोक वर्जन देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy Z Fold 4 के फीचर्स
जेड फोल्ड 4 पुराने-जेन गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 जैसा दिखता है। यह स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें एक अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले (2316 x 904 पिक्सेल) है। इसके अनफोल्डेड फॉर्म में यूजर्स को 2176×1812 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है।
गैलेक्सी Z फोल्ड 4 के कैमरों में आपको OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 30X डिजिटल जूम के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,440mAh की बैटरी यूनिट दी गई है।
Samsung Galaxy Flip 4 के फीचर्स
Samsung Galaxy Flip 4 में काफी छोटी बॉडी है और बाहर की तरफ नोटिफिकेशन के लिए 1.9-इंच की स्क्रीन है। सैमसंग ने इस बार इसमें सपोर्ट पोर्ट्रेट मोड भी जोड़ा है। अपने अनफोल्डेड रूप में, यह 1Hz से 120Hz के अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले देता है। Flip 4 में भी आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के बाहर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं। अंदर, सेल्फी के लिए 10-मेगापिक्सेल शूटर है। इसमें 3,700mAh की बैटरी भी है।