Jee main 2022 result : एलन की स्नेहा ने हासिल की आल इंडिया रैंक-2

0
189

-स्नेहा आल इंडिया गर्ल टॉपर भी रही, एलन के 7 स्टूडेंट्स एनटीए 100 पर्सेन्टाइल में

-एलन के टॉप-100 में 34 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह, 13 स्टूडेंट्स रहे स्टेट टॉपर

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी जेईई-मेन परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। संस्थान की छात्रा स्नेहा पारीक ने जेईई-मेन जून में परफेक्ट स्कोर 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए। स्नेहा ने आल इंडिया रैंक-2 प्राप्त की है।

स्नेहा पिछले दो वर्षों से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की क्लासरूम स्टूडेंट है। स्नेहा आल इंडिया गर्ल टॉपर भी रही है। एनटीए ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल वाले 24 स्टूडेंट्स की सूची जारी की, जिसमें 7 एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। इसमें स्नेहा पारीक, श्रोणिक मोहन, अरूदीप कुमार, नव्य, कनिष्क शर्मा, कुशाग्र श्रीवास्तव व कृष्णा शर्मा शामिल हैं।

इसमें एलन क्लासरूम स्टूडेंट श्रेणिक मोहन साकला ने एआईआर-11, अरूदीप कुमार ने एआईआर-12 प्राप्त की है। इसके साथ ही नव्य ने आल इंडिया रैंक-18, कनिष्क शर्मा ने रैंक-20, कुशाग्र श्रीवास्तव ने रैंक 23, कृष्णा शर्मा ने रैंक-24 प्राप्त की। टॉप 50 में शंकर शौर्य ने 28, माहित गढ़ीवाला ने 29, आशीष आहूजा ने 30, विशाल बायसनी ने 31, अर्पित अनिल अग्रवाल ने 32, अद्वई कृष्णा ने 36, वरदान वर्मा ने 37, काव्य गुप्ता ने 38, अक्षत चन्द्रकांत पांडे ने 39, शारविल पटेल ने 40, सार्थ सिंगला ने 41, आदित्य जैन ने 43, वासु सिंगला ने 46, अक्शद राजेन्द्र महास्के ने रैंक-49 प्राप्त की।

एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि टॉप-100 में एलन के 34 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई, इसमें 28 क्लासरूम कोचिंग से तथा 6 दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा 13 स्टेट टॉपर्स हैं। इसमें स्नेहा पारीक ने आसाम, श्रणिक मोहन ने महाराष्ट्र, अरूदीप कुमार ने बिहार, नव्य व कृष्णा शर्मा ने राजस्थान, कनिष्क शर्मा ने उत्तर प्रदेश, कुशाग्र श्रीवास्तव ने झारखंड, माहित गढ़ीवाला ने गुजरात, सार्थ सिंगला ने चंडीगढ़, अभिनव राजेश श्रीपद ने छत्तीसगढ़, दिव्यांश मालू ने ओडिशा, एसपी सिद्धार्थ ने पुड्डूचेरी, रियान गुप्ता ने हिमाचल प्रदेश में टॉप किया।

जेईई-एडवांस्ड के लिए कटऑफ: जून व जुलाई में बीई-बीटेक के लिए 24 पारियों में हुई। जेईई-जून परीक्षा 24 से 30 जून के मध्य व जुलाई परीक्षा 25 से 30 जुलाई के मध्य संपन्न हुई। दोनों पारियों में मिलाकर लगभग 9 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जून अटेम्प्ट में 14 विद्यार्थी ऐसे थे जिन्होंने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। जेईई-मेन परीक्षा के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर एडवांस्ड परीक्षा देने की कटऑफ जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार सामान्य श्रेणी की कटऑफ 88.4121383, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी की 63.1114141, ओबीसी कैटेगिरी की 67.0090297, एससी की 43.0820954, एसटी की 26.7771328 एवं विकलांग श्रेणी की 0.0031029 रही।

प्रेक्टिस टेस्ट से फायदा मिला : स्नेहा पारीक
जेईई मेन जून सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल करने वाली छात्रा स्नेहा पारीक ने जेईई-मेन में आल इंडिया रैंक-2 हासिल की है। स्नेहा ने बताया कि मैं रोजाना 12 घंटे स्टडी करती हूं। इसके अलावा प्रेक्टिस टेस्ट से काफी सपोर्ट मिला, क्योंकि इनका पैटर्न और डिफीकल्टी लेवल जेईई मेन जैसा होता है। इससे मेन के पेपर में परेशानी नहीं आई। मैं आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहती हूं।