निफ्टी 10,100 के पार , बीएसई सेंसेक्स 32,295 पर खुला

0
655

नई दिल्ली। पिछले सत्र की बढ़त कायम रखते हुए इक्विटी बेंचमार्क्स शुक्रवार को भी ऊंचाई पर खुले। निफ्टी ने तो 10,100 का आकड़ा पार कर रेकॉर्ड हाई लेवल की ओर कदम बढ़ा दिया। 30 शेयरों के बीएसई सेंसेक्स 113.08 पॉइंट चढ़कर 32,295.30 और 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 31.40 अंक मजबूत होकर 10,127.80 पर खुला।

शुक्रवार को बाजार में आई बहार का नेतृत्व रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयरों ने की। दरअसल, आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के आंकड़े आने हैं। उम्मीद की जा रही है कि सितंबर तिमाही में आरआईएल का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 12 पर्सेंट बढ़कर 8,687 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

रिलायंस के पास दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स है। वहीं, टाटा टेलि के विलय से एयरटेल को 4 करोड़ अतिरिक्त ग्राहकों से मिलने वाली मजबूती से उत्साहित निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त दिलचस्पी दिखाई।

शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल के शेयर 6 प्रतिशत, टाटा टेलिसर्विसेज के शेयर 9 प्रतिशत और टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर 2 प्रतिशत तक मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे थे। इधर, भारती इन्फ्राटेल के शेयरों ने भी 3 प्रतिशत की उछाल हासिल कर ली।