बिटक्वॉइन एक फीसदी गिरावट के बाद 23000 डॉलर के नीचे

0
287

मुंबई। दुनिया की सबसे पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसीज बिटक्वॉइन शुक्रवार को करीब 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 22,971 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। CoinGecko के मुताबिक, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप शुक्रवार को 1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर ही रहा। पिछले 24 घंटे में यह 1.12 ट्रिलियन डॉलर पर लगभग फ्लैट रहा है।

वहीं दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर मामूली बढ़त के साथ 1,657 डॉलर पर बना रहा। जबकि डॉगकॉइन की कीमत भी 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 0.06 डॉलर और शीबा इनु भी 0.5 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 0.000012 डॉलर पर बना रहा। दूसरी कई डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन भी मिला जुला रहा। जहां एक्सआरपी, सोलोना, बीएनबी, लिटकॉइन, चेनलिंक, टीथर, पोलकाडॉट, पॉलीगॉन की कीमत में पिछले 24 घंटे में मामूली बढ़त दिखाई दी है वहीं स्टेलर, एपिकॉन कीमतों में गिरावट देखी गई है।

एक्सपर्ट की राय: Mudrex के CEO और को-फाउंडर एदुल पटेल कहते हैं की बिटकॉइन का 22,000 डॉलर से नीचे गिरने के बावजूद बाजार में अभी भी दबदबा दिखाता है कि अभी भी बिटकॉइन बाजार में बहुत ताकतवर है। अभी भी बिटकॉइन का सपोर्ट प्राइस 20,000 डॉलर है जबकि रेसिस्टेंस 23,000 डॉलर। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस महीने के अंत तक बिटकॉइन की कीमत बढ़कर 23,000 डॉलर से ऊपर चले जाए। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम भी अगर 1,700 डॉलर के स्तर पर आ जाती है तो इसमें लगातार बढ़ोतरी की संभावना है।