नई दिल्ली। Infinix कंपनी भारत में जल्द ही Infinix Smart 6 HD स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसमें एचडी+ डिस्प्ले और आधुनिक डिजाइन होगा।
हालांकि अब तक फोन के रिलीज की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन हम जल्द ही फोन के लॉन्च की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी दी है। इसे भारत में तीन कलर ऑप्शन फोर्स ब्लैक, एक्वा स्काई और ओरिजिन ब्लू में पेश कराया जाएगा। इसमें 6.6-इंच का एचडी+ डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है। इसमें किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और DTS ऑडियो सपोर्ट भी है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है।
संभावित स्पेसिफिकेशंस
कैमरा सेटअप : इसमें पीछे की तरफ 8MP मुख्य लेंस और AI लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। सामने की तरफ सेल्फी शॉट लेने के लिए इसमें 50MP का कैमरा है।
स्टोरेज : यह 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी : इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कहा जाता है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 31 घंटे तक का टॉकटाइम देती है।