नई दिल्ली। ITR Filing की लास्ट डेट नहीं बढ़ेगी। आयकर विभाग ने ट्वीट कर मैसेज दिया है कि 31 जुलाई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है। आपने अभी तक रिटर्न फाइल नहीं की है तो लास्ट डेट के बाद जुर्माना देना पड़ सकता है।
आईटीआर फाइल करने वाले लोगों की संख्या को देखकर कुछ एक्सपर्ट का अनुमान हैं कि डेडलाइन बढ़ाई जा सकती है। परन्तु अभी तक आयकर विभाग को ओर से कोई संकेत नहीं मिले हैं।
इनकम टैक्स इंडिया अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई तक 4.09 करोड़ यूजर्स ने ITR फाइल कर दी है। इनमें से 36 लाख के करीब यूजर्स ने 28 जुलाई के दिन ITR फाइल की है।
आईटी डिपार्टमेंट के मैसेज में लिखा है कि 28 जुलाई को दाखिल किए गए आईटीआर की कुल संख्या लगभग 36 लाख है। 31 जुलाई तक यह संख्या आसानी से 5 करोड़ को पार करने की उम्मीद है। हर साल की तरह इस बार भी आखिरी टाइम में रिटर्न फाइल की संख्या में उछाल की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो आंकड़ा 5.35 करोड़ से 5.5 करोड़ के आसपास आ जाएगा।