नियमों बदलाव की आशंका से बिटक्वॉइन की कीमतें 21,120 डाॅलर पर

0
206

नई दिल्ली। पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन की कीमतों में बुधवार को तेजी आई है। बिटक्वॉइन की कीमतें बुधवार को तेजी के साथ 21,120 डाॅलर पर पहुंच गईं। इस तेजी की बड़ी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी से पहले निवेशकों में अनिश्चितता और क्रिप्टोकरेंसी के नियमों बदलाव की आशंका है। Coin Gecko के अनुसार बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर था।

अन्य क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन आज मिला जुला रहा। जहां बीएनबी, एक्सआरपी, लिटकॉइन, पोलकाडॉट, टीथर पिछले 24 घंटों में मामूली कटौती के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, पॉलीगॉन, ट्रॉन में वृद्धि देखी गई। दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमतों में एक प्रतिशत का सुधार देखने को मिला है। जिसके बाद ताजा कीमतें बढ़कर 1,427 डाॅलर हो गई। वहीं, DogeCoin आज 0.5% तेजी 0.06 डाॅलर पर कारोबार कर रही थी, जबकि शीबा इनु कीमत एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 0.000011 डाॅलर हो गई है।

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार उद्योग का यह उथल-पुथल इस बाजार को अधिक से अधिक जांच की ओर ले जा रहा है। उदाहरण के लिए कॉइनबेस ग्लोबल इंक को अमेरिकी जांच का सामना करना पड़ रहा है जिसमें अंदेशा है कि यह अमेरिकियों को डिजिटल संपत्ति का व्यापार करने से रोकता है। बता दें, क्रिप्टोकरेंसी की खराब हालत की वजह से कई कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाल दिया। इसमेंअमेरिकी एक्सचेंज कॉइनबेस भी शामिल है।