नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी ने अपना नया टैबलेट Realme Pad X को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट पर ही लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके 3 मॉडल पेश किये हैं। यह टैब Smart Keyboard के साथ काम कर सकेगा। इसमें 1.3 mm Key ट्रेवल डिस्टेंस है। इसके साथ ही इसमें Customised task key भी होगी। इसमें 280 mAh की बैटरी लगी होगी।
Realme Pad X 5G के फीचर्स
- डिस्प्ले – टैबलेट की 11.00 इंच की स्क्रीन पर WUXGA फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- प्रोसेसर – कंपनी ने इसमें 2.2 GHZ की स्पीड वाला Snapdragon 6nm 5G प्रोसेसर लगाया है।
- रैम और मेमोरी- रियलमी ने इसके 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल लॉन्च किये हैं.
- बैटरी- इसमें 8,340 mAh की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही इसमें 33 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।
- रंग- यह टैबलेट Glacier Blue और Glowing Grey नाम के 2 रंगों में लॉन्च हुआ है।
- नेटवर्क- यह टैब 5G नेटवर्क पर चल सकेगा. इसके साथ wifi नेटवर्क पर भी यह काम कर सकेगा.
- कैमरा- इसमें 13 MP का सिंगल बैक कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
- ओएस- यह Android 12 के साथ लॉन्च हुआ है.
- कंपनी ने इसमें quad स्पीकर्स यानी 4 स्पीकर लगाए हैं। ये सभी स्पीकर्स HiRes ऑडियो और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी से लेस हैं।
- टैबलेट कीबोर्ड और पेंसिल के साथ काम करेगा
- यह टैब Realme Pencil के साथ काम कर सकेगा। इसका 240 HZ का सैम्पलिंग रेट है। इसके साथ ही इसमें मैगनेटिक वायरलैस चार्जिंग का फीचर दिया गया है। कंपनी अनुसार इसकी 10.6 घंटे की बैटरी लाइफ रहेगी।
कीमत: Realme Pad X 5G के कुल 3 मॉडल हैं. इनमें 4/64 GB वाले wifi मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है और इसके wifi और 5G मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है. इसका तीसरा मॉडल 6/128 GB wifi और 5G मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है.