लाल निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 55,567 अंक और निफ्टी 16,565 के लेवल पर

0
252

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई है। बाजार लाल निशान पर खुले। बाजार खुलते सेंसेक्स (Sensex) में लगभग 200 अंकों की गिरावट दर्ज की की गई। वहीं, निफ्टी (NIFTY) भी 16600 के नीचे लुढ़क गया है।

सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स 55567.58 प्वाइंट जबकि निफ्टी 16565.55 के लेवल पर करोबार कर रहा है। इस दौरान एक्सिस बैंक (AXIS BANK) और डॉ. रेड्डीज (DR. REDDY’S) जैसे शेयरों में दो प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है।

उससे पहले SGX NIFTY ने कमजोर शुरुआत के संकेत दे दिए थे। सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी फ्यूचर 37.5 प्वाइंट (0.23%) की कमजोरी के साथ 16581 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।