हीरो सुपर स्प्लेंडर ब्लैक और एक्सेंट बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
342

नई दिल्ली। Hero Super Splendor Black and Accent Launched : हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अपनी नई बाइक सुपर स्प्लेंडर ब्लैक और एक्सेंट को अब भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में बेचा जाएगा। आप इसे हीरो मोटोकॉर्प शॉप पर ऑनलाइन बुक कर सकते है।

कीमत: भारतीय बाजार में हीरो की बाइक को सबसे अधिक मिडिल क्लास लोगों द्वारा पसंद किया जाता है । आपको बता दें कंपनी ने उस बाइक की कीमत वेरिएंट के हिसाब से रखी है।ड्रम वेरिएंट की कीमत 77,430 रुपये है, वहीं इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,330 रुपये है।

फीचर्स: कंपनी ने इस बाइक में काफी नए फीचर्स दिए है। नई सुपर स्प्लेंडर ब्लैक एंड एक्सेंट में फ्यूल टैंक पर क्रोम ‘सुपर स्प्लेंडर’ बैज के साथ ही एक ऑल-ब्लैक पेंट है। वहीं इसके हेडलाइट के पास और एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर अधिक क्रोम एलिमेंट दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें सुपर स्पलेंडर के समान ही है। उसके साथ ही इसमें सिंगल-पॉड हेडलाइट और टिंटेड वाइज़र, सिंगल-पीस सीट, अलॉय-व्हील और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट पैक दिया गया है।

इंजन: हीरो मोटोकॉर्प की नई सुपर स्प्लेंडर ब्लैक एंड एक्सेंट में इंजन काफी बेहतरीन दिया गया है। इसके बीएस 6 कॉम्प्लीयंट में 124.7ccका सिंगल-सिलेंडर और एयर-कूल्ड इंजन को बरकरार रखा गया है जो 7,500rpm पर 10.7bhp और 6,000rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं बाइक के र्डवेयर की बताद करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग और दोनों व्हील पर 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया हैं। डिस्क ब्रेक वर्जन में एंकरिंग कार्यों को करने के लिए सामने की ओर इसमें 240 mm रोटर का इस्तेमाल किया गया है। सभी वेरिएंट्स पर सेफ्टी नेट में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है। आपको बता दें भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर सुपर स्प्लेंडर होंडा शाइन 125 , बजाज पल्सर 125 और टीवीएस रेडर 125 से रहेगी।