मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बीच सोमवार को फूड डिलिवरी स्टार्टअप जोमैटो कंपनी के शेयरों (Zomato Shares Price) के भाव 14% तक गिर गए। कंपनी के प्री आईपीओ शेयर्स में लॉक-इन पीरियड खत्म होते ही कंपनी के शेयर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। इससे निवेशकों के 96,600 करोड़ रुपये डूब गए।
कंपनी के प्रमोटर्स, कर्मचारियों और ऐसे सभी शेयरधारकों जिन्होंने कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2021 को कंपनी का आईपीओ आने के पहले खरीदे थे उनके शेयरों का लॉकइन पीरियड एक साल पूरा होने पर खत्म हो गया है। लॉकइन पीरियड (Lock-In Period) खत्म होते ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है। जिससे कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं।
सोमवार को जोमैटो कंपनी (Zomato Company) के शेयर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 46 रुपये प्रति शेयर की दर पर चला गया। सोमवार 12 बजकर 18 मिनट पर कंपनी के शेयर फिलहाल 47.90 रुपये प्रति शेयर की दर पर कारोबार कर रहे हैं। ने
शनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक जोमैटो के 234.75 करोड़ रुपये मूल्य के 4.81 करोड़ शेयरों की खरीद बिक्री की जा चुकी थी। वहीं बीएसई में भी शुरुआती कारोबार में 29.74 करोड़ रुपये मूल्य के 60.86 लाख इक्विटी शेयरों की ट्रेडिंग हुई।
आपको बता दें कि सेबी के नियमों के अनुसार अगर कंपनी के पास कोई पहचान योग्य प्रमोटर नहीं हो तो उसके प्री-आईपीओ शेयर 12 महीने तक के लिए लॉक इन पीरियड में रहते हैं। यह समयसीमा खत्म होने के बाद ही इन शेयरों को बेचने की छूट मिलती है।
गौरतलब है कि 23 जुलाई 2021 को जोमैटो कंपनी का आईपीओ (IPO) जारी होने के बाद से कंपनी के 613 करोड़ शेयर पिछले एक सालों से लॉकइन पीरियड में थे। ये शेयर कंपनी के कुल शेयरों के लगभग 78% हैं।
जोमैटो के शेयरों में लॉकइन पीरियड खत्म होने के बाद अब कंपनी के प्रमुख शेयरहोल्डर ऊबर बीवी, इंफो एज, एंड फिन सिंगापुर और अली पे जैसे निवेशक अपना शेयर होल्डिंग बेच पाएंगे। आंकड़ों कें अनुसार इन में से अधिकांश शेयरहोल्डर्स को कंपनी के शेयर आईपीओ जारी होने से पहले ही 20 रुपये प्रति शेयर की दर पर जारी किए गए थे।
आपको बता दें कि देश की अग्रणी फूड डिलिवरी कंपनी जमैटो की स्थापना साल 2010 में की गई। शेयर में बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयरों में अब तक उसके ऑल टाइम हाई से 72% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। कंपनी के शेयर 169.10 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई लगा चुके हैं। फिलहाल कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 76 रुपये से लगभग 38 प्रतिशत तक नीचे लुढ़ककर कारोबार कर रहे हैं।
सोमवार के कारोबारी सेशन में कंपनी का कुल मार्केट कैप (Market Cap) 36500 करोड़ रुपये रहा, जबकि अपने पीक के समय कंपनी का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये तक रहा था। आंकड़ों के अनुसार जोमैटो कंपनी की शेयरों में गिरावट के कारण निवेशक अनुमानित रूप से अब तक 96,600 करोड़ रुपये गंवा चुके हैं।