नई दिल्ली। Oppo Reno 8 आज भारत में पहली बार सेल पर उपलब्ध हो गया है। Oppo Reno 8 स्मार्टफोन को आज यानी 25 जुलाई दोपहर 12:00 बजे से सेल पर उपलब्ध करा दिया है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर के माध्यम से खरीद सकते है।
इसको भारतीय बाजार में पिछले हफ्ते Oppo Reno 8 के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर, 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा औरऔर 4500mAh की बैटरी मिलत हैं।
कीमत और सेल: Oppo Reno 8 के खरीदने वाले कस्टमर्स HDFC, SBI, ICICI और कोटक बैंक कार्ड ट्रांसजेक्शन के साथ 10% तत्काल छूट (3,000 रुपये तक) पा सकते हैं। भारत में Oppo Reno 8 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स: Reno 8 में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें फुल एचडी + रेज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट पैनल और 800nits पीक ब्राइटनेस है। सिक्योरिटी के लिए फोन के डिस्प्ले पैनल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर और एक माली G77 GPU मिलता है। इसके अलावा फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS3.1 स्टोरेज दिया है।
बैटरी: स्मार्टफोन में आपको 4500mAh की बैटरी यूनिट मिलती है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा: कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony IMX766 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए रेनो 8 में 32MP Sony IMX709 सेंसर भी दिया गया है।
वजन: Reno 8 स्मार्टफोन शिमर ब्लैक और शिमर गोल्ड कलर ऑप्शन मिलता है। इसमें टाइप-C पोर्ट है और इसका वजन करीब 179 ग्राम है।