सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, बुलंदशहर की तान्या सिंह बनी टॉपर

0
218

नई दिल्ली। CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा के अंतर्गत 92.71 फीसदी छात्र पास हुए। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तान्या सिंह ने परफेक्ट 500 अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया है। गाजियाबाद की छात्रा आशिमा ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आशिमा को 500 में से 497 अंक आए हैं।

परिणाम देखने के लिए रिजल्ट पोर्टल पर तीन लिंक एक्टिव किए गए हैं। जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई द्वारा इस साल दो चरणों में आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर परिणाम और स्कोर कार्ड देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देखने के लिए रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर, अपना स्कूल नंबर और अपना एडमिट कार्ड आइडी नंबर सबमिट करना होगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंड्री रिजल्ट 2022 को लेकर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस साल की 12वीं की परीक्षाओं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जबकि पिछले वर्ष 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए। हालांकि, पिछले साल परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से घोषित हुए थे। वहीं, वर्ष 2020 में पास प्रतिशत 88.78 फीसदी और वर्ष 2019 में 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

CBSE 12th Result 2022 Link 1
CBSE 12th Result 2022 Link 2
CBSE 12th Result 2022 Link 3

मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड
स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए डिजीलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in पर जाकर या मोबाइल ऐप्प पर मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और स्कूल द्वारा दिया गया पिन नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपनी सीबीएसई बोर्ड 12वी रिजल्ट 2022 के साथ-साथ अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे। इस सर्टिफिकेट को स्टूडेंट्स किसी भी एडमिशन या जॉब में लगा सकेंगे।