डॉलर के मुकाबले में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 80 के पार

0
195

ई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले में रुपया आज अब तक के सबसे निचले स्तर 80 के पार पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर खुला है।

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 80.01 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले कल डॉलर के मुकाबले रुपया 79.97 पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में रुपया 2% से भी ज्यादा टूट चुका है। वहीं एक साल में रुपया डॉलर के सामने एक साल में 7.4% दी नीचे गिर गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में रुपए के टूटने के कारण बताए। उन्होंने कहा, ‘रूस-यूक्रेन जंग जैसे ग्लोबल फैक्टर, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और ग्लोबल फाइनेंशियल कंडीशन्स का कड़ा होना, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए के कमजोर होने के प्रमुख कारण हैं।’