नई दिल्ली HDFC बैंक की 28 वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान सीईओ और प्रबंध निदेशक शशिधर जगदीशन ने आईपीओ से जुड़े संकेत दिए हैं। HDFC बैंक की अपनी सब्सिडरी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) से विलय के बाद आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी है।
HDFC समूह प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगा। ये दो कंपनियां हैं-HDFC सिक्योरिटीज और HDB फाइनेंशियल सर्विसेज।
यहां आपको बता दें कि HDFC बैंक और HDFC के विलय की प्रक्रिया पूरी होने में 18 महीने तक का समय लगेगा। इस लिहाज से HDFC सिक्योरिटीज, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ के लिए थोड़ा वक्त लग जाएगा। यह संभव है कि अगले वित्त वर्ष के आखिरी महीनों में दोनों कंपनियों का आईपीओ लॉन्च हो।
हालांकि, इससे पहले भी HDFC समूह ने 2017 में एचडीएफसी लाइफ की आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में लिस्टिंग कराई थी। इसके अलावा एसेट मैनजेमेंट कंपनी एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ 2018 में आया था।