नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी ने आज भारतीय बाजार में एक्सपल्स 200 4V का रैली एडिशन (Xpulse 200 4V Rally Edition) लॉन्च किया है। इस बाइक का रेगुलर मॉडल पहले से उपलब्ध है, जबकि रैली किट अलग से भी खरीदी जा सकती है। हालांकि, रैली किट कानूनी नहीं है, जो कई लोगों के लिए एक समस्या बनी हुई है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह अब एक सड़क-कानूनी मामला है, हीरो एक्सपल्स 200 4V रैली एडिशन लेकर आई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपए है।
बदलाव: रैली एडिशन में नए ग्राफिक्स दिए हैं। Xpulse 4V रैली एडिशन के प्रमुख अपग्रेड में से एक 250mm के साथ एडजस्टेबल कार्ट्रिज फ्रंट सस्पेंशन और 220mm के साथ प्री-लोड एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन है। किट में हैंडलबार राइजर भी हैं। इसकी तुलना में Xpulse 4V के स्टॉक एडिशन में आगे की तरफ 190mm और पीछे की ओर 170mm का सस्पेंशन ट्रैवल दिया है। बेहतर सस्पेंशन कंट्रोल और हैंडलिंग को बढ़ाएगा और साथ ही राइडर की थकान को भी कम करेगा। बाइक की सीट की उंचाई 885mm, हैंडलबार राइजर 40mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 270mm, व्हीलबेस 1426mm और बढ़े हुए ट्रेल के साथ एन्हांस्ड राइडिंग डायनेमिक्स 116mm हो गया है।
इंजन: हीरो Xpulse 200 4V में आगे 276mm और पीछे 220mm पेटल डिस्क का उपयोग किया गया है। सिंगल-चैनल ABS को स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया गया है। बाइक 199.6cc, ऑयल कूल्ड मोटर द्वारा चलती है जो 8,500 आरपीएम पर 19.1 पीएस की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 17.35 एनएम जनरेट करती है। इसे 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
फीचर्स : इसमें गोल LED हेडलैंप, प्रमुख फ्रंट बीक, स्पोर्टी डुअल-टोन ग्राफिक्स, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, बॉडी-कलर्ड रियर-व्यू मिरर, नक्कल गार्ड, वायर स्पोक व्हील, टूथ ब्रेक पेडल, एल्युमीनियम स्किड प्लेट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। बाइक में ईको मोड इंडिकेटर और गियर इंडिकेटर के साथ डिजिटल LCD स्पीडोमीटर है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जिससे उपयोगकर्ता कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी फीचर्स से लैस है।