कोटा। शहर के राजीव गांधी नगर क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक की ब्रांच का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र कोचिंग की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रहते हैं तथा कोचिंग संस्थान भी हैं। यहां एचडीएफसी बैंक खुलना विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
एचडीएफसी बैक के सर्किल हेड कुमार सौरभ ने कहा कि आगामी समय ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए और ब्रांच खोलना प्रस्तावित है। एचडीएफसी बैंक के कलस्टर हैड नितिन डागा ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। कोचिंग क्षेत्र में विद्यार्थियों व अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ब्रांच खोली गई है। हमें विश्वास है कि बैंक स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकेगा।