नई दिल्ली। Parliament Monsoon Session 2022: संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी। वहीं, नवनिर्वाचित सांसदों ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
हालांकि, संसद परिसर में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि संसद का यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि अभी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव हो रहे हैं।
आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस दौरान नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति देश का मार्गदर्शन करना शुरू करेंगे। श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।
उन्होंने देश के हालात को देखते हुए ये कदम उठाया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नए उपराष्ट्रपति के लिए आगामी 6 अगस्त को चुनाव होने हैं।