18+ को कोरोना की मुफ्त एहतियाती खुराक देशभर में आज से

0
387

नई दिल्ली। Covid 19 Booster Doze: देश में कोरोना की रफ्तार अभी भी जारी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के रोजाना 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। देशभर में आज से कोरोना की एहतियाती डोज (Corona Booster Doze) मुफ्त लगाई जा रही है। हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी थी।

फैसले में कहा गया था कि 15 जुलाई से ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के हिस्से के तौर पर अगले 75 दिनों तक मुफ्त सतर्कता डोज के लिए अभियान चलाया जाएगा। कैबिनेट के फैसले के बाद पीएम ने ट्वीट भी किया था। मोदी ने कहा था कि वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई है। ये फैसला भारत की वैक्सीनेशन ड्राइव को और आगे बढ़ाने का काम करेगा।

वैक्सीनेशन एक नजर में

  1. 18-59 साल के आयुवर्ग के लोग सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक मुफ्त लगवा सकेंगे
  2. देशभर में अब तक कोरोना की 199 करोड़ से ज्यादा डोज लगी
  3. 101.87 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी गई
  4. 92.47 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है
  5. इसके अलावा, 5.12 करोड़ से ज्यादा एहतियाती खुराक भी लगाई जा चुकी है
  6. 60 साल से अधिक उम्र के 27 करोड़ 83 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी
  7. 45-60 साल की आयु वर्ग के 41 करोड़ 55 लाख से ज्यादा डोज दी गई
  8. 18-44 साल की आयु वर्ग के लोगों को 111.32 करोड़ से ज्यादा खुराक लगी
  9. 15-17 आयु वर्ग के लोगों को 11 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगी
  10. 12-14 उम्र के बच्चों को 6 करोड़ 37 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।

राज्यों को स्पुतनिक-वी उपलब्ध कराने के निर्देश: केंद्र सरकार ने राज्यों से स्पुतनिक-वी टीका उपलब्ध करा रहे निजी टीकाकरण केंद्रों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लाभार्थियों तक दूसरी और एहतियाती खुराक के तौर पर स्पुतनिक-वी वैक्‍सीन की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने को भी कहा है।