अनुपम खेर होंगे एफटीआईआई के नए चेयरमैन

0
741

नई दिल्ली। फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए चेयरमैन बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर होंगे। बुधवार को अनुपम खेर की नियुक्ति की घोषणा की गई। ज्ञातव्य है कि अनुपम खेर एफटीआईआई में गजेन्द्र चौहान की जगह लेंगे।

 गजेन्द्र चौहान को एनडीए सरकार ने 9 जून 2015 को एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया था। उस समय गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति का छात्रों ने काफी विरोध किया था। छात्रों ने करीब 139 दिनों तक प्रदर्शन किया था।

अब गजेन्द्र चौहान की जगह अनुपम खेर एफटीआईआई के चेयरमैन होंगे। अनुपम खेर को पिछले वर्ष 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इससे पहले उन्हें 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

खत्म हो चुका है गजेंद्र का कार्यकाल :
ज्ञातव्य है कि गजेन्द्र चौहान का कार्यकाल इस साल मार्च महीने में खत्म होना था। इसी कारण एफटीआईआई के लिए नए चेयरमैन की तलाश हो रही थी। गजेन्द्र के कार्यकाल के दौरान कई बडे बदलाव किए गए जो कि विवाद का कारण भी बने।