नई दिल्ली। नोकिया कंपनी ने मंगलवार को भारत में Nokia C21 Plus स्मार्टफोन को किफायती दामों पर लॉन्च कर दिया है। फोन में 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में फोन 3 दिन तक चलेगा। स्मार्टफोन एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और दो साल के लिए क्वाटर्ली सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त करेगा। Nokia C21 Plus की शुरुआती कीमत मात्र 10,299 रुपये है। कंपनी इसके साथ वायर्ड ईयरबड्स फ्री दे रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की वेरिएंट वाइज कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
कीमत और ऑफर्स: जहां तक कीमत की बात है तो नया लॉन्च हुआ Nokia C21 Plus स्मार्टफोन भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,299 रुपये है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की देश में कीमत 11,299 रुपये है। अभी तक, यह भारत में केवल नोकिया इंडिया की ई-शॉप के माध्यम से उपलब्ध है। Nokia C21 Plus वार्म ग्रे और डार्क सियान कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
ईयरबड्स फ्री: गौरतलब है कि कंपनी Nokia C21 Plus स्मार्टफोन की खरीद पर इच्छुक खरीदारों को कई लॉन्च ऑफर्स भी दे रही है। कंपनी ने कहा कि वह हर स्मार्टफोन यूनिट के साथ Nokia Wired Buds को शिप करेगी। इसके अलावा, कंपनी सभी जियो ग्राहकों को 4,000 रुपये के बेनिफिट्स के साथ 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी दे रही है।
फीचर्स: स्मार्टफोन 2.5D कवर ग्लास के साथ 6.517-इंच LCD डिस्प्ले, 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 720×1600 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। यह ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जो 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज स्पेस के साथ है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन गूगल के एंड्रॉइड 11 गो एडिशन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 5MP का सेल्फी शूटर है।
नॉन-रिमूवेबल बैटरी: फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी पैक करता है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह तीन दिन तक का बैकअप प्रदान करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और यूएसबी 2.0 पोर्ट है।