एलन के चार स्टूडेंट्स करेंगे आईईएसओ फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व

0
274

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने के लिए कदम बढ़ाया है। जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड की फाइनल टीम की घोषणा कर दी गई है।

एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 15वें इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड-2022 के फाइनल में आठ स्टूडेंट्स की भारतीय टीम की घोषणा की गई, इसमें 4 स्टूडेंट्स एलन के हैं। इसमें अभिजय एस खेहरा, अविशि अग्रवाल, आराध्य अग्रवाल व सिद्धांगना साहू शामिल हैं। ये चारों एलन के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। ओलम्पियाड का फाइनल इटली एओस्टा में वर्चुअल मोड पर आयोजित होने जा रहा है।

डॉ.माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स में अर्थ साइंस के प्रति जागरूकता लाने और इस विषय में रूचि बढ़ाने के लिए यह ओलमिपयाड भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जाता है।