Moto X30 Pro बड़े कैमरा सेंसर के साथ होगा लॉन्च, जानें फ़ोन की डिटेल

0
216

नई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी ने अपने नए फ़ोन Moto X30 Pro में बड़े कैमरा सेंसर के साथ आने की पुष्टि की है। कंपनी के जनरल मैनेजर चेन जिन ने वीबो पोस्ट के माध्यम से आगामी फ्लैगशिप Moto X30 Pro के कैमरा डिटेल्स की जानकारी दी है।

कहा जा रहा है कि यह दूसरा स्मार्टफोन है, जिसमें एक बड़ा इमेज सेंसर है। इस फोन को चीन में मोटोरोला Moto X30 Pro और वैश्विक बाजार में MotoRola Edge 30 ultra कहा जाएगा। इससे पहले, स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2241-1 के साथ देखा गया था।

कंपनी ने घोषणा की है कि 200MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर वाला मोटोरोला फोन जुलाई में लॉन्च होगा। माना जा रहा है कि यह सेंसर सैमसंग का 200MP ISOCELL HP1 है। अब, कंपनी ने पुष्टि की है कि हैंडसेट में 1/1.22-इंच सेंसर है, जो सैमसंग ISOCELL HP1 से मेल खाता है। यह सेंसर Xiaomi 12S Ultra के मेन कैमरे से 1-इंच से थोड़ा छोटा है।

स्पेसिफिकेशंस: Moto X30 Pro में 6.73-इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड AMOLED पैनल है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।

बैटरी: इसके साथ ही फोन में 4,500mAh की बैटरी होगी, जो 125W फास्ट चार्जिंग पावर को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप: Moto X30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP प्राइमरी, 50MP सेकेंडरी और 12MP थर्ड लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में फ्रंट में 60MP का शूटर दिया जाएगा। Moto X30 Pro में एंड्रॉयड 12-आधारित MyUX OS पर काम करता है।