9 जुलाई से प्रारंभ हो रहे महा-अभियान समीक्षा
कोटा। संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में शनिवार से वृहद स्तर पर पौधारोपण महा-अभियान चलाया जाएगा। आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कर पौधारोपण महा-अभियान को व्यापक स्वरूप देते हुए जन-आंदोलन बनाया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को महा-अभियान की तैयारियों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
छावनी चौराहा राहा स्थित एक होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि प्रकृति ही धरती पर जीवन का आधार है। प्रकृति को यदि कोई क्षति पहुंचती है तो इसका विपरीत प्रभाव धरती पर रहने वाले प्रत्येक प्राणी पर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं। आज वैश्विक मंच पर जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। इसके साथ विश्व के सभी देश चाहते हैं जलवायु परिवर्तन के खिलाफ युद्ध में भारत ही विश्व का नेतृत्व करे।
बिरला ने कहा कि इसके लिए आवश्यक है हम सब एक बार पुनः प्रकृति की ओर लौटें। इसको देखते हुए ही 9 जुलाई से सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में पौधोरोपण महा-अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हमारा प्रयास होना चाहिए कि संसदीय क्षेत्र को और हरा-भरा बनाएं।
स्पीकर बिरला ने सामाजिक कार्यकर्ताओं का आव्हान किया वे प्रकृति तथा समाज के प्रति अपने नैतिक दायित्वों को पूरा करने के लिए पौधारोपण महाभियान में सक्रियता से सहभागिता करें। इसके अलावा अपने क्षेत्र के लोगों को भी इस अभियान से जोड़ते हुए इसे जन-आंदोलन का स्वरूप प्रदान करें।
वृक्ष बनने तक करें संरक्षण
स्पीकर बिरला ने कहा कि हमें सिर्फ पौधा लगाने तक ही सीमित नहीं रहना है। हमें इन पौधों का वृक्ष बनने तक संरक्षण करना है। जिस तरह हम घर में बच्चों का ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह इन पौधों को भी सहेजना है। यह पौधे भविष्य में वृक्ष बनकर हमारे साथ भावी पीढ़ियों के लिए भी वरदान सिद्ध होंगे। हमें बच्चों को भी इस महाभियान से जोड़ना है और उन्हें भी वृक्षारोपण का महत्व बताना है।
दूसरों का सहारा बनें कार्यकर्ता
स्पीकर बिरला ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते हमारे समाज के प्रति अनेक दायित्व हैं। हमें उन दायित्वों को संवेदना के साथ पूरा करना है और हर जरूरतमंद का सहारा बनना है। सामाजिक कार्यकर्ता अपने आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले वंचित वर्ग के लोगों से मिलें। उनके अभावों और परेशानियों को जानें और उन्हें दूर करने के लिए सामूहिकता से काम करें। सामाजिक कार्यकर्ता मन में अपेक्षा की जगह सेवा का भाव रखें। वह मन में यह भावना रख काम करें कि ईश्वर के आशीर्वाद से उन्हें सेवा का यह अवसर मिला है। इससे उनको प्रतिफल नहीं मिलने पर भी कभी मन में पीड़ा नहीं होगी।
बिरला आज कैंप कार्यालय में करेंगे जनसुनवाई
संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के तीन दिवसीय दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष बिरला शुक्रवार सुबह लोकसभा कैंप कार्यालय में आमजन से मिलेंगे। इस दौरान वे जनसुनवाई भी करेंगे।