नई दिल्ली। Infinix Note 12 5G स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग भारत में 8 जुलाई को होगी। इस सीरीज में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही AMOLED डिस्प्ले भी दी जाने की उम्मीद है। इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी।
इस सीरीज के तहत Infinix Note 12 5G और Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। इस सीरीज की टैगलाइन Thrill and Thunder रखी गई है।Infinix ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि यह फोन भारत में 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के लिए फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई गई है।
कैमरा सेटअप : Infinix 12 Pro 5G की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह एक 5जी हैंडसेट है।
5G इनेबल्ड हैंडसेट: Infinix ने इससे पहले जानकारी दी थी कि कंपनी भारतीय बाजार में दो नए 5G इनेबल्ड हैंडसेट लॉन्च करेगा। इस सीरीज के तहत Infinix Note 12 5G और Note 12 Pro 5G को लॉन्च किया जाएगा। इनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही AMOLED डिस्प्ले भी दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही 12 5G बैंड के लिए सपोर्ट होगा। इससे पहले आई लीक्ड फोटोज के अनुसार, फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंग्यूलर है। साथ ही फोन के ऊपर के हिस्से का लगभग आधा हिस्सा कैमरा मॉड्यूल ही कवर करता है।
फीचर्स: फोन के फ्रंट पैनल पर वाटर-ड्रॉप नॉच दी जा सकती है। इसमें पतले बेजल्स दिए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, स्मार्टफोन के राइट पैनल में एक पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा।