कोटा। टीम रक्तदाता ने आज मेडिकल कॉलेज, कोटा में डेंगू पीड़ित 8 माह के बच्चे के लिए ओ पोजीटिव एसडीपी रक्तदान कर उसके परिवार को खुशियां लौटाई।
एसडीपी टीम रक्तदाता के संयोजक नीरज सिंह ने सूचना मिलते ही स्वयम रक्त दिया। पिछले दो माह में उन्होंने छठी बार एसडीपी रक्तदान किया। बच्चे के मामा हरीश यादव सोमवार रात से परेशान हो रहे थे।
क्योकि बच्चे की प्लेटलेट्स गिरकर मात्र 6000 रह गई थी, जिससे उसके नाक से ब्लीडिंग शुरू हो गई थी। उन्होंने टीम रक्तदाता के संयोजक हरजिंदर सिंह और कुशाल जैन से संपर्क किया।
एक अन्य मामले में टीम के सदस्यों ने श्योपुर निवासी इम्तियाज़ फ़ातेमा के लिए भी ए-नेगेटिव एसडीपी डोनेट करवाई। शिक्षक हेमराज ने ए-नेगेटिव एसडीपी दी। गौरतलब है कि इन दिनों डेंगू रोगियों को कोटा में टीम रक्तदाता द्वारा तुरन्त प्लेटलेट्स मुहैया कराने से परिजनों को बड़ी राहत मिल रही है।