नई दिल्ली/ कोटा। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सकारात्मक वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के चलते सोना आज 145 रुपये बढ़कर 30765 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।
वहीं चांदी भी इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते 290 रुपये बढ़कर 40,990 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।
बुलियन ट्रेडर्स का कहना है कि मजबूत वैश्विक संकेत के कारण सोना एक हफ्ते से भी अधिक समय के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं भू-राजनीतिक अनिश्चितता के चलते महंगी धातुएं निवेश के लिहाज से सेफ हैवेन के रूप में उभरी हैं, जिसके कारण सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है।
साथ ही घरेलू हाजिर बाजार में त्यौहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की ओर से लगातार खरीदारी ने भी कीमतों में इजाफा किया है। वैश्विक रूप से सिंगापुर में सोना 0.26 फीसद के उछाल के साथ 1,287 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.50 फीसद के उछाल के साथ 17.04 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमतें 145 रुपए के उछाल के साथ क्रमश: 30,765 रुपए और 30,615 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। गिन्नी की कीमतें हालांकि 24700 रुपये आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रही है।
कोटा सराफा
चांदी 40500 रुपए प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30600 रुपए प्रति 10 ग्राम 35700 रुपए प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30750रुपए प्रति 10 ग्राम 35870 रुपए प्रति तोला।