PTET-2022: राजस्थान में 1558 केन्द्रों पर होगी कल परीक्षा, जानें जरूरी नियम

0
211

जयपुर। Rajasthan PTET Exam 2022: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 3 जुलाई को राज्य के 1558 केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। अगर किसी भी परीक्षार्थी को कोई समस्या है तो वह 9653753947 या 7737771634 पर कॉल कर सकता है। रोडवेज बसों में पीटीईटी के अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी।

परीक्षार्थियों को आने व जाने की सुविधा प्रवेश पत्र के साथ आईडी के आधार पर ही मिल पाएगी। पीटीईटी परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगी। दो वर्षीय बीएड कोर्स में 379521 परीक्षार्थी तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएड कोर्स के 164816 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए राजस्थान के बीएड कॉलेजों में सत्र 2022-23 के लिए दो वर्षीय बीएड कोर्स तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

एंट्री टाइम: परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट करें। 11 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।

ड्रेस कोड- आधी बाहों के कपड़े तथा खुली चप्पल ही पहनें। पूरी बाहों की कमीज, बंद जूते, गहने तथा आभूषण न पहनें।

परीक्षा से जुड़ी गाडइलाइंस

  • एडमिट कार्ड में दी गई अपनी सीट पर ही बैठें। एक बार सीट पर बैठने के बाद परीक्षा समाप्ति तक सीट छोड़ने की अनुमति नहीं है।
  • आंसरशीट पर दिए गए निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़कर सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले को केवल काले बॉल प्वाइन्ट पेन द्वारा ही गहरा काला करें।
  • प्रश्न-पत्र पुस्तिका को पॉलीबैग से बाहर निकाल लें एवं परीक्षा प्रारम्भ समय पर कार्य शुरू करें।
  • अपनी प्रश्न-पत्र पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर कुछ न लिखें। आंसरशीट पर जरूरी के अतिरिक्त कुछ न लिखें।
  • सुनिश्चित कर लें कि OMR शीट में आपके द्वारा भरी गई प्रश्न-पत्र पुस्तिका की क्रम संख्या सही है एवं रोल नम्बर भी आपने सही लिखे हैं तथा संबंधित गोले भर दिए हैं।
  • देख लीजिए कि प्रश्न-पत्र पुस्तिका में पृष्ठ संख्या सही एवं पूर्ण है तथा क्रम से हैं।
  • कृपया देख लें कि प्रश्न-पत्र पुस्तिका में कोई पृष्ठ खाली, कटा-फटा अथवा गायब तो नहीं हैं तथा किसी भी पृष्ठ की पुनरावृत्ति तो नहीं हैं। यदि कोई त्रुटि है तो तुरन्त सूचित करें। परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद 20 मिनट के पश्चात् प्रश्न-पत्र पुस्तिका नहीं बदली जाएगी।
  • प्रश्न-पत्र पुस्तिका के ऊपरी भाग पर अपना नाम, अनुक्रमांक, उत्तर-पत्रक संख्या अंकित कर हस्ताक्षर करें।
  • उत्तर-पत्रक पर निर्दिष्ट स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें।
  • अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा के दौरान किसी भी समय परीक्षार्थी की तलाशी ली जा सकती है।
  • प्रश्न-पत्र में प्रश्नों से संबंधित शिकायत के बारे में परीक्षा कक्ष में कुछ न पूछें। यदि कोई शिकायत हो तो परीक्षा समाप्ति के पश्चात् केन्द्राधीक्षक को लिख कर दें।

क्या करें

  1. अपना परीक्षा प्रवेश-पत्र तथा फोटोयुक्त पहचान-पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता
    पहचान-पत्र तथा सरकार द्वारा जारी पहचान-पत्र) साथ रखें। प्रवेश-पत्र भली भांति पढ़ लें।
  2. परीक्षा के पश्चात् प्रश्न-पत्र बुकलेट तथा ओएमआर शीट पर्यवेक्षक को जमा कराएं।
  3. ओएमआर शीट भरने के लिए काला बॉल पेन लेकर आएं।
  4. परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी पानी की बोतल ही लाएं।
  5. सिर्फ अपनी परीक्षा सीट पर ही बैठें।
  6. विश्वसनीय जानकारी के लिए पीटीईटी-2022 की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करें।

क्या ना करें

  1. कोई भी इलेक्ट्रॉनिक साधन – मोबाइल, ब्लूटथ, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन इत्यादि परीक्षा केंद्र में न ले जाएं।
  2. पर्स, थैला, काला चश्मा इत्यादि परीक्षा केंद्र में न ले जाएं।
  3. खाने की सामग्री परीक्षा केंद्र में न ले जाएं।
  4. किसी भी अन्य विद्यार्थी के साथ कोई भी वस्तु का आदान-प्रदान न करें।
  5. अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अफवाहें न फैलाएं।