रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया आवक 1800 बोरी की रही। आवक की कमी से धनिया के भाव 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार मंडी में धनिया के भाव 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ खुले, जो नीलामी के अंत मे 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ ही बंद हुए।
हल्के चालू पुराने तथा ईगल टाइप के माल में तेजी दिखाई दी। अन्य क्वालिटी के माल में भी बाजार हल्के सुधार पर ट्रेड करता दिखाई दिया। कम आवक का असरबाजार में दिखने लगा है। समान क्वालिटी के माल की ढेरियां 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल के डिफरेंस से अलग-अलग भाव पर बिकती देखी। अच्छे माल की अपेक्षा मंडियों में हल्के व चालू माल में डिमांड ज्यादा दिखाई दी। जिसका प्रमुख कारण सभी को कम रेंज वाले माल हीअधिक चाहिए। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी 10200 से 10500 रुपये, धनिया ईगल चालू 10450 से 10650 रुपये, बेस्ट धनिया ईगल 10700 से 11000 रुपये, धनिया स्कूटर 11250 से 11800 रुपये, धनिया रंगदार 12000 से 13500 रुपये, धनिया पुराना 9600 से 10600 रुपये प्रति क्विंटल ।