गेमिंग शौकीनों के लिए Acer Aspire 5 लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
295

नई दिल्ली। गेमिंग के शौकीनों के लिए Acer कंपनी ने भारत में नया Aspire 5 (A515-57G) गेमिंग लैपटॉप 12वीं पीढ़ी के इंटर कोर i5 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 2050 GPU के साथ लॉन्च किया है।

नए गेमिंग लैपटॉप में स्लिम बेजल्स और फुल-एचडी रेजोल्यूशन के साथ 15.6 इंच का IPS डिस्प्ले है। लैपटॉप अभी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों चैनलों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। Acer Aspire 5 लैपटॉप में 8GB रैम मिलती है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप में 512GB SSD के साथ 2TB तक की एक्सपेंडेबल डुअल SSD भी मिलती हैं।

कीमत और उपलब्धता: Acer ने भारत में Aspire 5 (A515-57G) को 62,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। । लैपटॉप को आप Acer के ऑनलाइन स्टोर और Amazon.in पर खरीद सकते हैं। कस्टमर्स एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स और क्रोमा स्टोर्स के माध्यम से लैपटॉप को ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।

स्पेसिफिकेशंस: नया Acer Aspire 5 (A515-57G) भारत में 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5-1240P प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 2050 GPU के साथ आता है। यह गेमिंग लैपटॉप 8GB DDR रैम के साथ आता है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 512GB इंटरनल स्टोरेज भी है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें फुल-एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) रेज़ॉल्यूशन वाला 15.6 इंच का IPS डिस्प्ले, एसर कॉम्फी व्यू और स्लिम बेजल्स हैं।

गेमिंग लैपटॉप कूलिंग के लिए कई कूलिंग मोड और डुअल-कॉपर थर्मल पाइपर्स के साथ डुअल फैन सपोर्ट करता है, जो एयर इनलेट कीबोर्ड के साथ 10 प्रतिशत अधिक हीट को बाहर निकाल सकता है। इसके डिस्प्ले में 81.18 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, एसर कलर इंटेलिजेंस और एसर ब्लूलाइटशील्ड मिलता है।

Aspire 5 A515-57G गेमिंग लैपटॉप पर AI नॉइज़ रिडक्शन के साथ Acer PurifiedVoice है, जो यूजर्स के लिए बैकग्राउंड नॉइज़ को कम कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Acer Aspire 5 (A515-57G) में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी, थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, तीन यूएसबी टाइप-A पोर्ट और एक HDMI 2.0 पोर्ट मिलता है। लैपटॉप का डाइमेंशन 179mmX362mm, मोटाई 237mm है।इसके साथ ही नए गेमिंग लैपटॉप में मेटल टॉप कवर, एर्गोनोमिक डिजाइन और एलिवेटिंग हिंग डिजाइन है।