गेमिंग पसंद करने वालों के लिए आ रहा है Lenovo Legion Halo फोन

0
226

नई दिल्ली। लेनोवो कंपनी गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स के लिए एक पावरफुल स्मार्टफोन लाने वाली है। कंपनी के इस नए हैंडसेट का नाम- Lenovo Legion Halo है। कुछ दिन पहले इस फोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था।

अब यह बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर के साथ रैम और ओएस की जानकारी सामने आ गई है। अफवाहों के अनुसार यह फोन 16जीबी तक की रैम और 144Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा।

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी इस फोन में चार CPU कोर ऑफर करने वाली है। इनमें प्राइमरी कोर 3.19GHz और बाकी के तीनों 2.02GHz पर क्लॉक्ड हैं। फोन में दिया गया यह CPU अड्रीनो 730 GPU के साथ मिलकर काम करता है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1299 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3953 का स्कोर मिला है।

फीचर्स: लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में कंपनी 6.67 इंच का फुल एचडी+ P-OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। फोन काफी स्लिम डिजाइन के साथ आ सकता है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी थिकनेस 8mm से भी कम है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो या डेप्थ कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।