दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ सस्ता; चांदी में भी गिरावट, जानिए आज के भाव

0
209

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 176 रुपये की गिरावट के साथ 50,649 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में होने वाली गिरावट को माना जा रहा है। पिछले कारोबार में सोना 50,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी 443 रुपये की गिरावट के साथ 59,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। जबकि इससे यह 60,168 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड की कीमतों में गिरावट के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 176 रुपये की कमी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव कम हुआ और यह गिरावट के साथ 1,817 डॉलर प्रति औंस रहा। इसमें 0.11 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। जबकि चांदी 20.82 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

सोना वायदा: बुधवार को वायदा कारोबार में भी सोने की कीमत (Gold Price) में कमी आई और यह 51 रुपये की गिरावट के साथ 50,771 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने की कीमतों में गिरावट का कारण पार्टियों द्वारा अपने सौदों में कमी करना बताया गया है। दुनिया के बाजारों को देखें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1,818.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी वायदा: बुधवार को चांदी की वायदा कीमतों (Silver futures) में 193 रुपये की गिरावट हुई। इसके बाद कीमत 60,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का जुलाई महीने की डिलीवरी का अनुबंध 193 रुपये या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 14,779 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अमेरिकी बाजार की बात करें तो न्यूयॉर्क में चांदी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।