Nokia का सस्ता स्मार्टफोन शानदार डिस्प्ले और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च

0
153

नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) कंपनी ने आज अपने नए स्मार्टफोन Nokia G11 Plus को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कुछ महीनों पहले मार्केट में बजट हैंडसेट Nokia G11 को लॉन्च किया था। नोकिया G11 प्लस इसी फोन का अपग्रेडेड वर्जन है।

नोकिया का यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि यह 150 डॉलर (करीब 11,800 रुपये) के आसपास के प्राइस टैग के साथ आ सकता है। इस फोन को कंपनी भारत समेत कुछ और मार्केट्स में जल्द उपलब्ध करा सकती है। फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें कंपनी 512जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दे रही है। फोन के प्रोसेसर के बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है।

कैमरा: फोन 1.6GHz के ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए नोकिया G11 प्लस में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

बैटरी: फोन का पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है या नहीं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। चारकोल ग्रे और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स ओएस पर काम करता है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसे अगले दो साल तक ओएस अपग्रेड और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।