Mahindra Scorpio-N भारत में पांच वेरिएंट में लॉन्च, दो दिन बाद शुरू होगी बुकिंग

0
175

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने 7 सीटर स्कॉर्पियो-एन एसयूवी (Mahindra Scorpio-N) को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्कॉर्पियो-एन एलेक्सा What3Words के साथ पेश की जाने वाली दुनिया की पहली एसयूवी है। स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई 2022 से शुरू होगी, जिसकी डिलीवरी त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होगी।

स्कॉर्पियो-एन में फेदर-लाइट इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, चार डिस्क ब्रेक, छह एयरबैग, ईएससी, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग सिस्टम और ईबीडी के साथ एबीएस दिया गया है। स्कॉर्पियो-एन की कीमत 11.99 लाख रुपये शुरू होकर 19.49 लाख रुपए तक जाती है।

इंजन: स्कॉर्पियो-एन में 2.2-लीटर डीजल इंजन 175 पीएस पावर और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200 पीएस पावर के साथ मिलता है। SUV में 4XPLOR टेरेन मैनेजमेंट 4WD सिस्टम भी दिया गया है।

5 ट्रिम्स: नई स्कॉर्पियो एन को 5 ट्रिम्स – Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया गया है।

Z2 वेरिएंट: नई स्कॉर्पियो एन का Z2 वेरिएंट पेट्रोल और डीजल (132PS) दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग (केवल पेट्रोल), पीछे के लिए एसी वेंट, सिग्नेचर डुअल बैरल हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप्स और वाट्स लिंकेज के साथ पेंटा लिंक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए है।

Z4 वेरिएंट: इसका Z4 ट्रिम 175PS डीजल इंजन के साथ आएगा जिसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑप्शनल 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम दिया गया है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पीछे के लिए एसी वेंट मॉड्यूल, क्रूज कंट्रोल, फुल फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (केवल डीजल में), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है।

Z6 वेरिएंट: नई Mahindra Scorpio N Z6 ट्रिम में 175PS डीजल इंजन और मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है। इसमें एंटी-पिंच के साथ एक सनरूफ, बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा के साथ एड्रेनोएक्स, नेविगेशन के साथ 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट, 17.78 सेमी ड्राइवर सूचना डिस्प्ले, एलेक्सा सक्षम ईएससी, ड्राइवर मोड, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, , इन-कार ऐप्स और रिमोट कमांड और कंट्रोल, कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल है।

Z8 वेरिएंट: Z8 ट्रिम में नई कॉफी ब्लैक लेदरेट इंटीरियर, पुश बटन स्टार्ट, पैसिव कीलेस एंट्री, पावर फोल्ड ORVM, 4Xplor – इंटेलिजेंट टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, साइड और कर्टन एयरबैग, रियर एसी के साथ डुअल जोन FATC, डबल बैरल एलईडी हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी अनुक्रमिक मोड़ इंडिकेटर, रियर कैमरा और आर 17 (एमटी) और आर 18 मिश्र (एटी) अलॉय दिए गए है।

Z8 L वेरिएंट: नई Mahindra Scorpio N Z8 L ट्रिम में स्पेशल तौर पर पावर्ड सीट, 12 स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम, कैप्टन सीट्स ऑप्शन, फ्रंट कैमरा, ड्राइवर ड्राय डिटेक्शन, फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर और वायरलेस चार्जिंग (4WDAT) दिया गया है।