नई दिल्ली। कम्पनी ने Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की खासियत इसकी बैटरी है। इसमें 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फुल एचडी प्लस डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया गया है। फोन को 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन को बजट रेंज में ही लॉन्च किया गया है।
कीमत और उपलब्धता: Tecno Pova 3 को Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसे 27 जून को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को ईको ब्लैक और टेक सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स: फोन में 6.9 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2460 पिक्सल) डॉट-इन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। Tecno Pova 3 एक MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसमें माली G52 GPU दिया गया है। इसमें 6GB तक रैम दी गई है जिसे 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप : Tecno Pova 3 में क्वाड फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दूसरा 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी: फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 14 घंटे तक का गेमिंग टाइम देती है। वहीं, यह 33W फ्लैश चार्जर सपोर्ट के साथ आती है जो 40 मिनट के चार्ज के साथ 50 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा करती है। स्मार्टफोन में लैग-फ्री गेमिंग और कम बिजली की खपत के लिए पैंथर इंजन 2.0 शामिल है। Tecno Pova 3 भी ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम से लैस है।