भील समाज के छात्रावास के लिए स्पीकर बिरला ने की 50 लाख रुपये की घोषणा

0
192

छात्रावास के लिए बरसात में भी खड़े रहे भील समाज के लोग

कोटा। टैगोर नगर में रविवार को भील समाज के छात्रावास के शिलान्यास समारोह में गजब का नजारा दिखाई दिया। समाज के लोगों में अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए बन रहे छात्रावास को लेकर इतना उत्साह था कि वे भारी बरसात में भी डटे रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिक्षा के प्रति समाज की इस जागरूकता की न सिर्फ सराहना की बल्कि छात्रावास के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा भी कर दी।

अखिल भारतीय आदिवासी भील विकास समिति की ओर से टैगोर नगर में छात्रावास का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए हाड़ौती के साथ आसपास के जिलों से भी भील समाज के लोग बसों से पहुंचे थे। कार्यक्रम के लिए विशाल पाण्डाल सजाया गया था, लेकिन अचानक बरसात का दौर प्रारंभ हो जाने से व्यवस्थाएं बिगड़ गईं। लेकिन इसके बावजूद समाज के लोग डटे रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला जब वहां पहुंचे तो वे भी समाज के लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चों की ऊर्जा को देख अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए आजीवन संघर्ष किया है। अब वे इस तेज बरसात में भी इसलिए खड़ें हैं ताकि उनके बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण हो सके। भील समाज अपने बच्चों को शिक्षित कर उनका जीवन सुधारना चाहते हैं। इसमें सहयोगी बनना हमारा सामूहिक दायित्व है।

उन्होंने छात्रावास के निर्माण के लिए अपने कोष से 20 लाख रूपए जबकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के कोष से 10 लाख तथा राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत के कोष से 20 लाख रूपए देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम को समिति के प्रदेशाध्यक्ष चुन्नीलाल आजाद, जिलाध्यक्ष आदि ने भी संबोधित किया।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी: भील समाज के छात्रावास के शिलान्यास के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि भील समाज के लोग यौद्धा हैं। प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक भील समाज के लोगों ने देश की रक्षा से लेकर पर्यावरण संरक्षण का काम किया है। आदिवासियों ने जंगल की जमीन के साथ संस्कृति और संस्कार बचाने का भी कार्य किया है।

इसके साथ ही समाज ने अब अपने बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प किया है। इस संकल्प की सिद्धी के लिए हम भी भील समाज के सहभागी बनेंगे। इसके लिए जनसहयोग से जिन गांवों में स्कूल नहीं हैं, वहां बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी। जहां डिस्पेंसरी नहीं हैं वहां उपचार के उचित इंतजाम किए जाएंगे। समाज के युवाओं का स्किल डवलपमेंट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों के लिए छात्रावास बन सके इसके लिए हम सब सहयोग करेंगे। हमारी मेहनत, आर्थिक सहयोग और सामूहिक प्रयासों से भील समाज के छात्रावास का निर्माण होगा। समाज के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर मेडिकल, इंजीनियरिंग और आईएएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें, इसके लिए हम उनके लिए निशुल्क कोचिंग भी करवाएंगे। समाज की ऐसी महिलाएं जिनमें पोषण की कमी हैं, उन्हें सुपोषित मां अभियान से जोड़ा जाएगा।

दिलावर देंगे 20 लाख की सहायता: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि यदि हमें समाज को नई दिशा देनी है तो सामाजिक एकता को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने समाज के छात्रावास के निर्माण के लिए 20 लाख रूपए देने की भी घोषणा की।

प्रतिभाओं और भामाशाहों का किया सम्मान: कार्यक्रम के दौरान स्पीकर बिरला और विधायक दिलावर ने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों और भामाशाहों का भी सम्मान किया। बिरला ने कहा कि छात्रावास के निर्माण में कुछ लोग धन से और कुछ परिश्रम से सहयोग कर रहे हैं। सामूहिक प्रयासों से बन रहा यह छात्रावास सभी के लिए प्रेरणा होगा।