रेजोनेंस अब ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वालों को देगी गौरांशी शर्मा पुरस्कार

0
493

रेजोनेंस कोचिंग संस्थान ने किया गोल्डन गर्ल गोरांशी शर्मा का सम्मान

कोटा। रेजोनेंस कोचिंग संस्थान की ओर से रेजोरेन्स ऑडिटोरियम में ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में 72 देशों के बीच बैडमिंटन में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली गौरांशी शर्मा का आज शॉल, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं 51000 रुपये का चेक देकर निदेशक आरके वर्मा ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर रेजोरेन्स के निदेशक वर्मा ने कहा कि गौरांशी शर्मा का 15 वर्ष की उम्र में विश्व के पटल पर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि गौरांशी शर्मा उसी कस्बे रामगंज मंडी में निवास करती है जो उनकी जन्म भूमि है। इसने रामगंज मंडी का नाम पूरे विश्व के पटल पर गौरवान्वित किया है।

उन्होंने कहा कि मंजिल पर पहुंचने के लिए कई बार असफलता एवं हार का सामना करना पड़ता है, लेकिन दृढ़ सहनशक्ति आत्मबल और संकल्प से ही मंजिल पर पहुंचा जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने रेजोनेंस की ओर से गौरांशी शर्मा गौरव पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेजोनेंस अब ओलंपिक खेलों में हर वर्ष मेडल जीतकर लाने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत करेगी। साथ ही रेजोरेंस की जो छात्रायें जेईई मेंस, नीट मेडिकल आदि की परीक्षाओं में टॉप 100 में अपना स्थान लाएगी, उनको भी इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। साथ ही सरकारी परीक्षाओं में जो रेजोरेन्स के छात्राएं टॉप रैंक में आएगी उनको भी यह पुरस्कार दिया जाएगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि यह कोटा के लिए प्रतिभाओं का सम्मान करने का बहुत अच्छा अवसर है। इससे प्रतिभाओं को आगे आने एवं सफल होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोटा की धरती पर सभी वर्गों ने गौरांशी शर्मा को सम्मानित करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया है।

सम्मान के दौरान कोचिंग छात्रों ने गौरांशी को सम्मान देकर उसकी इस उपलब्धि की कहानी को ध्यान से सुना और उसे अपनी प्रेरणा स्त्रोत बनाकर अपनी मंजिल हासिल करने का लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर गौरांशी के दादा प्रमोद शर्मा, दादी हेमलता शर्मा, पिता गौरव शर्मा, माता प्रीति शर्मा, ताऊ सौरभ शर्मा, ताई लता शर्मा का भी अभिनंदन किया गया ।