नई दिल्ली। हरियाणा में कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन (Congress Leader Ajay Maken) राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) हार गए हैं। निर्दलीय व भाजपा समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) चुनाव जीत गए हैं। देर रात हुई मतगणना के बाद कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि बहुत कम अंतर से अजय माकन हार गए हैं।
हरियाणा की दो सीटों पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत हासिल हुई है। वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी के सभी तीन उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र में देर रात चुनाव आयोग की अनुमति के बाद मतगणना शुरू हो सकी।
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से अजय माकन को विजयी घोषित कर दिया था। हालांकि बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। जीत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित दोनों उम्मीदवारों- भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी।
महाराष्ट्र में बीजेपी के सभी उम्मीदवार जीते
महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीट पर चुनाव के लिए शुक्रवार वोटिंग हुई। आरोप-प्रत्यारोप के बीच चुनाव आयोग की ओर से देर रात मतगणना शुरू किए जाने की अनुमति चुनाव आयोग की ओर से दी गई। देर रात आए नतीजों में बीजेपी के सभी तीन उम्मीदवार विजयी घोषित हुए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन उम्मीदवार उतारे जबकि शिवसेना ने दो और कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने एक-एक उम्मीदवार खड़ा किया। इस प्रकार, छह सीट के लिए सात उम्मीदवार मैदान में थे।
भाजपा ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महादिक को मैदान में उतारा था। तीनों ही उम्मीदवार विजयी हुए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जीत के बाद कहा कि यह हमारे लिए खुशी का क्षण है।