राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 5वीं एवं 8वीं का रिजल्ट आज दोपहर को

0
276

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 5वीं एवं 8वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी करेगा। परीक्षार्थी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा, बीकानेर की वेबसाइट education.rajasthan.gov.in और rajshaladarpan.nic.in एवं राजस्थान बोर्ड वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

कक्षा 8वीं में 12.63 लाख और कक्षा 5वीं में 14.53 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। यानी करीब 27 लाख विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘8वीं के 12.63 लाख परीक्षार्थियों और 5वीं के 14.53 लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को 11 बजे डिजिटल रूप से घोषित किया जाएगा। सभी छात्रों को मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद।’ अगले कुछ दिनों ही दिनों में बच्चों को स्कूल से ऑरिजिनल मार्कशीट भी उपलब्ध हो जाएगी।

इस बार पिछले साल की तरह राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट रहेगा। इन छात्रों को ग्रेड मिलेंगे। सभी बच्चों को पास कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा में इस बार विद्यार्थियों को फेल करने का प्रावधान है। 8वीं कक्षा की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। इस बार पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय ने 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराई थीं।

राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा में परिणाम ग्रेड आधारित घोषित किया जाता है। पिछले वर्ष यानी 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते 5वीं कक्षा के सभी बच्चों को प्रमोट कर दिया गया था। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट मई माह में घोषित किए जा सकता है।