नई दिल्ली। मोटोरोला कम्पनी के किफायती स्मार्टफोन Motorola E32s की पहली सेल आज फ्लिपकार्ट पर होगी। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है, लेकिन ऑफर के तहत आप इसे 9 हजार से भी कम में ले सकेंगे। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, MediaTek Helio G37 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत और ऑफर: स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट की इंट्रोडक्टरी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। यह कीमत सिर्फ स्टॉक खत्म होने तक ही वैलिड रहेगी। इसके अलावा फोन का 4 जीबी + 64 जीबी भी आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के अलावा रिलायंस डिजिटल, और जियोमार्ट से खरीदा जा सकता है। सेल दोपहर 12 बजे होगी। इसके साथ ही HDFC क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
स्पेसिफिकेशंस: Moto E32s स्मार्टफोन में 720p रेजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच 90Hz IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो होल पंच कट-आउट के साथ आता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास (जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के बराबर बताया गया है) लगा है। फोन में MediaTek Helio G37 चिप है जिसे 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है, हालांकि कंपनी बॉक्स में 10W चार्जर दे रही है। इसमें वाटर-रेपेलेंट (IP52) डिज़ाइन और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।